फतेहपुर: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जिले में बुधवार को घर से निकले युवक का शव जंगल में पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। युवक घर से सुबह जंगल की ओर निकला था। जिसका शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ पर रस्सी के फंदे से ग्रामीणों ने लटकता देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी बबलू यादव (40) घर से जंगल की तरह जाने की बात कह कर निकला था दोपहर बाद ग्रामीणों ने फांसी के फंदे से लटका शव देखा। लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौत की खबर से परिजन बदहवास हो गये।

परिजनों ने बताया में खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह आज सुबह घर से जंगल की ओर जाने की बात कह कर निकला था। लोगों द्वारा उसकी मौत की जानकारी हुई। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना के तहत तीन छात्राओं को दिए चेक

प्रभारी निरीक्षक रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आयी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि घटना के बाबत कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...