सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं सोमी अली अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस खुलकर सलमान और अपने रिश्तों पर बात भी करती हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सोमी अली पर जानलेवा हमला हुआ है. सोमी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो मानव तस्करी की शिकार महिला को बचाने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान उनपर हमला हुआ और उनके हाथ में फ्रैर्चर हो गया. इतना ही नहीं उन्हें कई चोटें भी आई हैं.
सोमी अली खुद को सोशल एक्टिविस्ट भी बताती हैं. 48 साल की सोमी का कहना है कि वो मानव तस्करी के पीड़ितों को बचाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करती हैं. सोमी ने कहा कि उन्हें कार से बार आने की इजाजत नहीं थीं, जब तक पीड़ित को घर से बाहर न निकाल दिया जाए. लेकिन उनका एक्सपीरियस इस मामले में तोड़ा अलग था. क्योंकि वो बाहर कुछ लोगों के साथ तस्करों का इंतजार कर रही थीं.
मैं बहुत दर्द में हूं और बिस्तर पर पड़ी हूं – सोमी अली
एक्ट्रेस की मानें तो मानव तस्करी के शिकार को बचाने की कोशिश करते दौरान तस्करों ने उनका हाथ मरोड़ दिया. इसके चलते उन्हें हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. सोमी ने आगे कहा, “जब मैं पीड़िता को बचाने के लिए अपनी कार ने निकली तो अचानक तस्कर आ गए, उनमें से एक ने मेरा बायां हाथ पकड़ लिया और उसे इस तरह से मोड़ दिया कि मैं दर्द में चीखने लगी. भगवान का शुक्र है कि इससे मुझे सिर्फ हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ, लेकिन मैं बहुत दर्द में हूं और बिस्तर पर पड़ी हूं.”
यह भी पढ़ें: बाब सिद्दीकी हत्याकांड: गिरफ्तार शिवा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर उड़े पुलिस के होश
डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह
एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 6 हफ्ते ये 8 हफ्ते तक लग सकते हैं. उनकी कलाई काफी सूज गई है. डॉक्टर ने उन्हें कुछ वक्त तक हाथ पर प्लास्टर लगाए रखने को कहा है. वो किसी से हाथ तक नहीं मिला पा रही हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine