Fact Check: क्या CM योगी ने शाहरुख की ‘पठान’ के बहिष्कार की बात? जानें सच

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही क्लिप में योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान ना देखने की अपील की है। वायरल वीडियो में शाहरुख की तुलना जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि, शाहरुख खान साढ़े तीन साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं।

वायरल हो रही वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस देश के अंदर वामपंथी विचारधारा के कुछ कथित लेखकों और कलाकारों ने जिस प्रकार से अब भाजपा नहीं भारत विरोधी स्वर ही उठाना शुरू कर दिया है। उस स्वर के साथ दुर्भाग्य से शाहरुख खान जैसे लोगों के भी स्वर मिले हैं। ये पहली बार नहीं हो रहा है। इसके पहले भी वो ऐसी हरकतें कर चुके हैं। शाहरुख को याद रखना चाहिए कि अगर बहुसंख्यक समुदाय उनकी फिल्मों का बहिष्कार कर देगा, तो एक आम मुसलमान की तरह उनको भी सड़कों पर भटकना पड़ेगा।

योगी आदित्यनाथ से पूछे जाने पर कि सईद के बयानों के बारे में उनका क्या कहना है, तो इस पर आदित्यनाथ ने कहा, ”शाहरुख खान और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है। इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान ना देखने का संदेश दिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो की जब वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने जांच की तो इसकी सही जानकारी सामने आई। हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसका पूरा वीडियो एएनआई न्यूज एजेंसी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 2015 के इस 2 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने कहा- सेक्युलरिज्म के नाम पर वामपंथी विचार धारा के लोग भारत विरोधी स्वर उठा रहे हैं। इसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं। दुनिया का सबसे सहिष्णु समाज हिंदू समाज है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की साजिश है।

रिपोर्टर ने आगे योगी से पूछा- पाक आतंकी और मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी हाफिज सईद ने कहा है कि शाहरुख खान या कोई कलाकार भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो वह पाकिस्तान आ सकते हैं। इसके जवाब में योगी ने कहा- यह लोग बखूबी जाएं। हम भी इसका स्वागत करेंगे। योगी ने आगे कहा- शाहरुख खान की भाषा में और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है। योगी आदित्यनाथ का शाहरुख खान पर ये बयान, उनके असहिष्णुता के बयान को लेकर था।

“नियमों के तहत कराया गया बंगला खाली”: चिराग पासवन के अपमान वाले आरोप पर सरकार की सफाई

योगी आदित्यनाथ का शाहरुख खान पर ये बयान, उनके असहिष्णुता के बयान को लेकर था। इससे पता चलता है कि, योगी आदित्यनाथ का एक पुराना बयान, जिसमें वो शाहरुख खान के खिलाफ बोल रहे हैं, इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।

Fact Check

दावा

योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान ना देखने की अपील की है

नतीजा योगी आदित्यनाथ का शाहरुख खान पर ये बयान, उनके असहिष्णुता के बयान को लेकर था। इससे पता चलता है कि, योगी आदित्यनाथ का एक पुराना बयान, जिसमें वो शाहरुख खान के खिलाफ बोल रहे हैं, इस झूठे दावे से शेयर किया