श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उद्यमी राजेश गुप्ता ने दिए 11 लाख

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों का सिलसिला जारी है। इस पुनीत कार्य के लिए दानदाताओं ने अपनी तिजोरी खोल दी है।

लखनऊ के प्रसिद्ध उद्यमी राजेश गुप्ता ‘शिमलावाला’ ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के भारती भवन कार्यालय पहुंचकर अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल व अभियान के सह प्रभारी प्रशान्त भाटिया को 11 लाख रूपये का चेक सौंपा। इस दौरान राममणी त्रिपाठी ने भी 11 हजार का चेक समर्पित किया।

इस मौके पर ग्रीनबेरी वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन व प्रसिद्ध उद्यमी राजेश गुप्ता ने कहा कि पूरे हिन्दू समाज को इस क्षण का इंतजार था। यह अवसर वर्तमान पीढ़ी को मिला है। इस नाते हमसबका दायित्व है कि रामजन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें। कहा कि इसके लिए आगे भी जो कुछ संभव हो सकेगा, उसे अर्पित करता रहूंगा।

उन्होंने व्यवसाय जगत व हिन्दू समाज से अपील किया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी यथाशक्ति से अधिक दान करें। यह सम्पूर्ण भारतीय समाज के लिए गौरव का क्षण है। हम सबको श्रीराम जी ने बहुत कुछ दिया है, अब हमलोगों की देने की बारी है। 

इस मौके पर आरएसएस के प्रान्त प्रचारक कौशल कुमार ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिन्दुओं का आस्था केन्द्र है। यह अवसर हिन्दू समाज को 492 वर्षो के लम्बे संघर्ष के बाद मिला है। इस पुनीत कार्य में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। यह मंदिर किसी एक का नहीं पूरे भारतीय समाज का होगा।

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सभी पंथालम्बियों का सहयोग मिल रहा है। हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध के साथ मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। बताया कि इस अभियान में प्रत्यक्ष जुड़े होने के नाते ऐसा लग रहा है कि पूरा समाज श्रीराम कार्य के लिए निकल पड़ा है।

अवध प्रान्त के निधि समर्पण अभियान के सह प्रभारी प्रशान्त भाटिया ने बताया कि श्रीराम मंदिर के लिए बड़े राशि का अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन लेकर घर-घर सम्पर्क अभियान चलेगा।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े बॉलीवुड स्टार, अब क्यों है किसानों के उपद्रव पर शांत

उन्होंने बताया कि कूपन और रसीद पर भगवान राम की एक हाथ में धनुष लिये और दूसरे हाथ से आशीर्वाद देती आदमकद तस्वीर, राम मंदिर का मॉडल एवं ट्रस्ट का लोगो भी छपा है। इस अभियान के माध्यम से करोड़ों रामभक्तों का डाटा भी तैयार किया जाएगा। रसीद और कूपन देने के साथ समर्पणकर्ता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर संग्रहित किया जाएगा।