लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपतराय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयन्त एवं संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।
यह भी पढ़ें: अब डाकिये घर-घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट करेंगे जारी, पेंशनरों को मिलेगी राहत
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जय सिंह जयन्त ने कहा कि लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित स्नातक प्रत्याशी रामसिंह राणा एवं शिक्षक प्रत्याशी उमाशंकर पटेल को जिताने हेतु सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति तैयार करने पर चर्चा की।
सपा की ओर से घोषित स्नातक प्रत्याशी रामसिंह राणा को जिताने में जुटें कार्यकर्ता
बूथ अध्यक्षों एवं बूथ कमेटियों की सूची तैयार कर शीघ्र अति शीघ्र जमा कराने का कहा गया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं के नाम मतदात सूची में बढ़वाने एवं गलत नामों को हटवाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लग जाने को कहा गया। बैठक में पूर्व विधायक इरशाद खान, इन्दल रावत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, शिवशंकर सिंह ‘शंकरी’, पूर्व मंत्री देवकली रावत, महादीन गौतम, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीर बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, आशिक अली, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, राजवीर सिंह चैहान, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मु0सिंह यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, अनिल पासी, मान सिंह वर्मा, नवनीत सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष टीबी सिंह, इश्तियाक अहमद, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।