पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परेशानी की वजह बन रहे हैं। वहीं, कोयला घोटाला, गौ तस्करी और चिटफंड घोटाले मामले की जांच कर रही जान एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस ने नेताओं पर शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक गुप्ता पर शिकंजा कसा है।
चिटफंड मामले की जांच में ईडी ने थमाई नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार, जोड़ासांको से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और हिंदी अखबार सन्मार्ग के मालिक विवेक गुप्ता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। उन्हें सोमवार को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: ‘फटी जींस’ के चक्कर में बुरे फंसे मुख्यमंत्री तीरथ, जमकर झेलनी पड़ी फजीहत
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि सन्मार्ग प्रकाशन में ही सारदा समूह की मैगजीन का प्रकाशन होता था। चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ विवेक गुप्ता के कारोबारी रिश्ते रहे हैं। दोनों के बीच व्यापारिक समझौते भी हुए थे जिसके कागजात ईडी के पास हैं। इसी बारे में विवेक गुप्ता से पूछताछ होनी है। इसके पहले भी विवेक गुप्ता से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है।