रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश दो ट्रक चालकों की जान ले गई। ट्रक के केबिन में पेट्रोमैक्स लालटेन जलाकर सो रहे चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई।
ठंड से बचने के लिए केबिन में जलाई लालटेन
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार पेशे से ट्रक चालक थे और आपस में चाचा-भतीजे थे। शनिवार रात वे रामनगर के पीरूमदारा गांव स्थित एक स्टोन क्रशर में रेत-बजरी लोड कराने पहुंचे थे। रविवार तड़के करीब पांच बजे ट्रक में माल भरने के बाद उन्होंने वाहन क्रशर के बाहर खड़ा कर दिया। तेज ठंड और पाले से बचने के लिए दोनों ट्रक के केबिन में चले गए और गर्मी के लिए मिट्टी के तेल वाली पेट्रोमैक्स लालटेन जला ली। ठंड से बचने के लिए केबिन के शीशे पूरी तरह बंद कर दिए गए।
सुबह नहीं मिली कोई हलचल, टूटा शीशा
काफी देर तक ट्रक में कोई गतिविधि नहीं दिखने पर पास में काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें आवाज दी। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर संदेह हुआ और ट्रक के केबिन का शीशा तोड़ा गया। अंदर दोनों चालक अचेत अवस्था में पड़े मिले। आनन-फानन में उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया दम घुटना वजह
अस्पताल की चिकित्सक डॉ. कृतिका ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। बंद केबिन में लालटेन जलने से ऑक्सीजन की कमी हो गई होगी और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भरने से यह हादसा हुआ। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine