पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला को आज श्रीनगर में उनके निवास स्थान पर नजरबंद कर दिया गया है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला ने आज श्रीनगर से जम्मू आना था लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया।

इस पर डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी सुरक्षा नहीं चाहिए। इसी बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डा फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर कोई स्पष्ट जवाब देने के बजाय कहा कि आज 14 फरवरी के मद्देनजर जारी सुरक्षा सलाह को देखते हुए सुरक्षाबलों के सभी काफिलों की आवाजाही और वीआइपी मूवमेंट को रोका।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine