लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दल केवल गरीबी उन्मूलन के खोखले नारे देते रहे, जबकि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए वास्तविक प्रयास कर रही है। उन्होंने महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जो लोग जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेते रहे, वे ही अब महाकुंभ को लेकर भ्रम फैलाने में जुटे हैं।
ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का VVIP Treatment लिया है…
ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं, दुष्प्रचार करते हैं… pic.twitter.com/tb4V5ncruP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आस्था का महोत्सव है, जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार से बचें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।
उन्होंने कहा कि पंडित उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के पक्षधर थे, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी विचारधारा साकार हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि किसी देश की प्रगति का मापदंड ऊंचे पदों पर बैठे लोगों की समृद्धि नहीं, बल्कि समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के जीवन स्तर से किया जाना चाहिए, यही ‘सबका साथ, सबका विकास’की नींव है।
मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के बड़े-बड़े नारे दिए, लेकिन गरीबों की संख्या बढ़ती रही। वहीं, मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की चर्चा की। सीएम योगी ने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान मिल चुके हैं, 12 करोड़ शौचालय बने हैं, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ये सभी योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मंत्र को साकार कर रही हैं।
श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का विचार-दर्शन 'नए भारत' की आधारशिला है। यही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के भारत के… pic.twitter.com/wmGqNxnEmG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2025
महाकुंभ पर विपक्षी दुष्प्रचार का जवाब देते हुए सीएम योगी ने की करारी टिपण्णी
महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि दुष्प्रचार फैलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए रास्ता खोलने का प्रयास किया।
विकास कार्यों पर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर भी तंज कसा
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी कोई नई योजना शुरू होती है, तो कुछ लोग केवल कमियां निकालने की आदत रखते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कें खराब होती हैं, लेकिन जब काम पूरा होता है, तो लोग सुविधा का लाभ उठाते हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि जब सरकार 4 करोड़ लोगों को आवास देती है, तो वे कहते हैं कि बाकी लोग रह गए हैं, जबकि 3 करोड़ आवास और स्वीकृत हो चुके हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन का जिक्र
सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाकर इस विचार को धरातल पर उतारा है।
आज लखनऊ में महान चिन्तक, संगठनकर्ता, हमारे प्रेरणास्रोत एवं पथप्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धेय पं० दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटिशः नमन करते हुए। इस अवसर पर… pic.twitter.com/XoBU4qANX0
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) February 11, 2025
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, और कई विधायक व नेतागण उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine