सोमवार को कर लें 7 आसान उपाय, माता पार्वती और भगवान शिव हो जाएंगे प्रसन्न, सुख-सौभाग्य के साथ होंगे 7 लाभ

आज सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा का अवसर है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं तो शिव-शक्ति प्रसन्न होते हैं. उनके आशीर्वाद से दुख दूर होते हैं. आज भगवान शिव कर पूजा करने से ग्रह दोष भी शांत हो जाते हैं. आज आप बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, धतूरा, अक्षत्, शहद, मिष्ठान, धूप, दीप, गंगाजल आदि से शिव जी का पूजन करें. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं सोमवार के उपायों के बारे में, जिनको करने से शिवजी प्रसन्न होंगे और सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

सोमवार शिव पूजा के उपाय

1. यदि आप किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो ​भगवान शिव को बेलपत्र पर चंदन से ओम नम: शिवाय लिखकर अर्पित करें.​ शिव कृपा से आपका कल्याण होगा.

2. जिन लोगों के विवाह में किसी प्रकार की बाधा या देर हो रही है तो वे सोमवार का व्रत रखें और भगवान शिव तथा मा​ता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें. माता गौरी को चुनरी अर्पित करें. इससे विवाह का योग बनेगा.

3. दांपत्य जीवन में ​कलह है, वैवाहिक समस्याओं से परेशान हैं तो पति और पत्नी को सोमवार के दिन साथ में भगवान भोलेनाथ और माता गौरी की पूजा करनी चाहिए. माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें. आपका दांपत्य जीवन मधुर होगा.

4. पति की लंबी आयु के लिए भी सोमवार के दिन व्रत रखा जा सकता है. इस दिन पूजा के समय माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और व्रत कथा को सुनें. माता पार्वती की कृपा से आपको अखंड सौभाग्य प्राप्त होगा.

5. यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो आप भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करें और सोमवार व्रत रखें. ​ऐसा करने से चंद्रमा का दोष दूर होगा. आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.

6. आप कालसर्प दोष से पीड़ित हैं तो राहुकाल में भगवान शिव की पूजा करें. देवों के देव महादेव की पूजा से हर प्रकार के दोष शांत हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: आज मिलेगा देश के किसानों को 13वीं किस्त का लाभ, पीएम स्वयं करेंगे खातों में ट्रांसफर

7. किसी असाध्य रोग से ग्रसित हैं तो उससे बचने के लिए शिव जी के महामृत्युंजय मंत्र ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ का जाप करें. इससे असाध्य रोग और अकाल मृत्यु का संकट दूर होता है.