टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के बाद काफी चर्चा में हैं। शो के दौरान शानदार परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। दिव्यांका ने बताया कि एक्टर होना आसान नहीं है। लंबे काम के घंटे और हेक्टिक शेड्यूल सेहत खराब कर देता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बने रहने के लिए फिटनेस और डायट का खास ख्याल रखना पड़ता है। इतना ही नहीं कई चीजों का बलिदान भी देना पड़ता है, दिव्यांका को भी बलिदान करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया है।
टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि ‘मैं भोपाल की रहने वाली हूं, एक चीज जो बरसों तक मेरी जिंदगी का हिस्सा रही, वह है चाय। इस इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ा सैक्रिफाइस मैंने किया वह है चाय छोड़ना’। दिव्यांका ने अपनी प्रिय चाय छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘जब मैं शो ‘ये है मोहब्बतें’ कर रही थी, तो एक एक्टर कुछ स्पेशल डायट फॉलो करना चाहते थे। उस वक्त मैं हर दिन करीब 8 से 10 कप चाय पी जाती थी। मुझे लंबे समय तक शूटिंग करनी पड़ती थी और चाय मुझे एक्टिव रखती थी। तो मैंने अपने अपने कलीग से कहा कि कुछ दिन मैं भी चाय नहीं पिऊंगी। मुझे लगा कोशिश करने में हर्ज ही क्या है’।
द कपिल शर्मा शो को कोर्ट का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, कानूनी पचड़े में फंस गए मेकर्स
दिव्यांका बताती हैं कि हालांकि ये आसान नहीं था। पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं ‘शुरू में काफी मुश्किल हुई, भयानक सिरदर्द होता था। लेकिन आज मैं खुश हूं कि मैंने चाय पीना छोड़ दिया। इससे मुझे काफी फायदा हुआ। मुझे पहले एसिडिटी की शिकायत रहती थी जो खत्म हो गई। दूध और शक्कर के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। चाय छोड़ने के एक महीने में मुझे अपनी स्किल ग्लो करती दिखने लगी। मेरे जैसे इंसान के लिए जो एक ऐसे शहर से आती है जहां खूब चाय पी जाती है, छोड़ना आसान नहीं था। लेकिन आपकी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है।