रेलकार्यों सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
लखनऊ। कर्मचारी हित एवं कल्याण के प्रबल समर्थक मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल एस. एम. शर्मा द्वारा इस विषय मे एक और सार्थक पहल की गईI जिसके अंतर्गत सोमवार को लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गयाI
जिसमें मण्डल रेल प्रबंधक ने उपस्थित होकर दिव्यांग कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित किया I इस सभा मे मण्डल रेल प्रबंधक ने दिव्यांग कर्मचारियों के साथ रेल प्रशासन के कार्यों मे सुगमता एवं पारदर्शिता सहित अनेक बिन्दुओ पर चर्चा की I इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग कर्मचारियों के साथ अपने विचारों को साझा करते हुए उनकी आवश्यकताओ एवं समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की एवं नियमानुसार इनको यथाशीघ्र पूर्ण करने की बात कहीI
उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग, अनुशासन,अद्भुत कार्यकौशल एवं इनकी प्रतिबद्ध कार्यशैली की सराहना करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार की कार्य पद्धति का पालन करने की अपेक्षा की I
इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों की कला, संगीत, खेल एवं अन्य अभिरुचियों से अवगत होते हुए इन रूचियों को निरंतर बढ़ावा देते रहने की बात कही I मण्डल के कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय एवं दिव्यांग रेलकर्मी उपस्थित रहे।