कोविड-19 महामारी से दुनिया के कई देशों की अर्थवस्था जहां प्रभावित हुई है। वहीं, चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 फीसदी बढ़कर करीब 18 ट्रिलियन (18 हजार अरब अमेरिकी डॉलर) की हो गई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की चौथी तिमाही में 4 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो तीसरी तिमाही के मुकाबले महज 0.9 फीसदी कम है। चीन की वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 4.9 फीसदी रही थी लेकिन, साल 2021 में विकास दर 8.1 फीसदी रही। सरकार ने 2021 के लिए छह फीसदी वृद्धि दर का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इस दौरान चीन ने 8.1 फीसदी की दर से वृद्धि हासिल की।
सपा ने कैराना से गैंगस्टर को दिया टिकट, पार्टी की मान्यता रद्द होः अश्वनी उपाध्याय
चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि ये वृद्धि महामारी से पुनरुद्धार और एक जटिल विदेश व्यापार दशाओं के बीच हासिल की गई। एनबीएस ने जारी बयान में कहा कि चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 1,14,370 अरब युआन (लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई है। एनबीएस के आंकड़ों से पता चलता है कि वृद्धि दर 6 फीसदी के सरकारी लक्ष्य से काफी ज्यादा है। चीन में इससे पिछले दो साल की औसत वृद्धि दर 5.1 फीसदी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine