हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने चारधाम यात्रा शुरू करने और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज हरकी पैड़ी घण्टाघर पर सांकेतिक मौन धारण कर अपना विरोध दर्ज किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा जनता के बीच आ चुका है। धर्म की आड़ लेकर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में आज सबसे ज्यादा पीडि़त हिन्दू समाज ही है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार कोविड का हवाला देती है, किन्तु खुद जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, प्रदेश सचिव कोर कमेटी अनिल सती, यशपाल सिंह चौहान, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, सोमवीर मयंक गुप्ता, नरेंद्र कोरी, भरत भूषण गुप्ता,देवेंद्र कठैत, राकेश यादव, गीता देवी, साहूकार सिंह, सुरेश तनेजा, किरण दुबे, प्रवीण कुमार, रवीं वर्मा, विक्की खत्री, मोहित मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine