नई दिल्ली: सड़क हादसों और गंभीर चोटों की लगातार आ रही खबरों के बावजूद बाइक से स्टंटबाजी करने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ में युवा अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे ‘रीलवीरों’ को सबक सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है और उनका ही मीम बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है।
स्टंटबाजों पर दिल्ली पुलिस का करारा तंज
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो मीम पोस्ट किया है, जिसमें बाइक से स्टंट करने वाले युवक उलटते-पलटते नजर आ रहे हैं। इस मीम के जरिए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि लाइक्स के लिए जिंदगी को दांव पर लगाना बेहद खतरनाक हो सकता है। वीडियो के कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने लिखा है—‘लाइक्स टेंपरेरी हैं, चोटें परमानेंट’, जो युवाओं को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
वीडियो में दिखा स्टंट का खतरनाक अंजाम
मीम वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बीच सड़क पर बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर स्टंट करता है। अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक सड़क पर गिर जाती है। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक और पीछे बैठी लड़की दोनों सड़क पर जा गिरते हैं। इतना ही नहीं, साथ चल रही एक अन्य बाइक भी उनसे टकराकर हादसे का शिकार हो जाती है, जिससे स्टंटबाजी का खतरनाक सच सामने आता है।
रीलबाजी कैसे बन सकती है जानलेवा?
दिल्ली पुलिस ने इस मीम के जरिए यह समझाने की कोशिश की है कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाह में की गई लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। सड़क पर स्टंट करना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी बड़ा खतरा है, जिसका अंजाम गंभीर चोट या मौत तक हो सकता है।
नेटिजंस ने मीम पर जमकर ली चुटकी
दिल्ली पुलिस के इस मीम पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि इन लोगों की कितनी हड्डियां टूटी होंगी, इसकी जानकारी भी दे दीजिए सर। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब ये लोग जिंदगी में दोबारा बाइक से स्टंट या रीलबाजी करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine