क्रिकेट जगत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों मे शुमार आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले दिन अपने वन डे क्रिकेट कैरियर से सन्यास लेने की घोषणा की। वॉर्नर अपने क्रिकेट कैरियर मे बहुत उतार – चढ़ाव देखे। 27 Oct 1986 मे जन्मे वॉर्नर ने अपने वन-डे क्रिकेट कैरियर मे 161 मैच खेले और 159 पारियों मे बैटिंग की। 97 की स्ट्राइक रेट, 45.30 का बैटिंग अवरेज़ के साथ उन्होने अपने वन-डे कैरियर मे 22 शतक और 33 अर्धशतक की शानदार परी खेली।
साल 2018 मे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के दौरान उन पर बॉल टेम्पेरिंग करवाने का आरोप लगा। आईसीसी ने उनके उपर तो कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन औस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। , उप-कप्तानी छीन ली गई, और जीवन भर के लिए नेतृत्व की भूमिकाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया।