यूपी के झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना में पुलिस टीम पर कुछ लड़कियों ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला और पुरुष दरोगा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी लेकिन टीम पर हमला हो गया और दबंग लड़कियों ने पुलिस के वाहन पर भी कब्जा कर लिया। पुलिस ने फिलहाल सभी हमलावर लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर थानान्तर्गत मोहल्ला परवारीपुरा निवासी मदन मोहन माली के निर्माण हो रहे मकान का काम रुकवाने के लिए पड़ोस में रहने वाली कुछ लड़कियां अपने परिवार वालों के साथ पहुंची हैं। मौके पर विवाद बढ़ता देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से जानकारी लेना शुरू कर दिया।
इस बीच निर्माण कार्य रुकवाने आईं मौजूद लड़कियां उत्तेजित हो गईं और पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। दबंग लड़कियों ने महिला दरोगा व पुरुष दरोगा से गाली गलौज और मारपीट की। लड़कियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी को फाड़ने की भी कोशिश की गई और पुलिस की जीप में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
‘आप’ ने दिल्ली के बाद यूपी में शुरू की बिजली की राजनीति, सिसोदिया ने किया बड़ा ऐलान
हमले में घायल पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से लड़कियों से जीप छुड़वाई और थाने वापस आए, जिसके बाद चोटिल पुलिस कर्मियों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने दो लड़कियों और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होने पुलिस टीम पर हमला किया है। मामले को लेलर एसएसपी शिवहरि मीणा ने कहा है कि ‘सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराकर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।