क्रूज़ ड्रग्स मामले में गवाह सैम डिसूजा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था। सैम ने ये भी कहा कि किरण गोसावी पैसों की डील करना चाहता था। उन्होंने ये भी दावा किया कि सुनील नाम के शख्स को गोसावी से निर्देश मिल रहे थे।
आर्यन को छोड़ने के बदले 18 करोड़ के डील के सवाल पर सैम डिसूज़ा ने कहा, “मेरा इसमें कुछ लेना देना नहीं है। सुनील पाटिल ने मुझे फोन किया था। और कहा था कि मेरे पास कॉर्डेलिया शिप के बारे में मेरे पास कुछ जानकारी है। उसके बाद उन्होंने मुझे कॉल कर के कहा कि एनसीबी अधिकारी के साथ कनेक्ट कराएं। जब मैंने कनेक्ट करा दिया तो किरण गोसावी का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि हम लोग अभी अहमदाबाद में है और सुबह सात बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे। “
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सैम डिसूजा ने कहा कि आर्यन खान ने किरण गोसावी से कहा था कि आप मेरी मैनेजर से बात कराइए। सैम ने कहा कि वो शाहरुख की मैनेजर पूजा को नहीं जानते थे। सैम ने कहा कि उस वक्त गोसावी ने उन्हें बताया कि वो (आर्यन खान) क्लीन है, उसके पास से कुछ नहीं मिला। और हम उसकी मदद कर सकते हैं।
किरण गोसावी ने रिकॉर्ड किया था आर्यन का वॉयस नोट
सैम डिसूज़ा ने बताया कि गोसावी ने उन्हें आर्यन खान का सिल्वर रंग का बैग दिखाया और बैग की तस्वीर भी ली। उसके बाद वो (गोसावी) अंदर (एनसीबी दफ्तर में) गया। गोसावी ने आर्यन की आवाज़ रिकॉर्ड की जिसमें आर्यन कह रहे थे कि “पापा मैं एनसीबी में हूं”
NCB की विजिलेंस टीम ने वसूली मामले में समीर वानखेड़े से फिर की 4 घंटे तक पूछताछ
शाहरुख खान की मैनेजर से सैम डिसूजा की हुई बात
सैम डिसूजा ने दावा किया कि उन्होंने कॉन्फ्रेंस कॉल में शाहरुख खान की मैनेजर पूज ददलानी से बात की। सैम ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पूजा को बताया कि वो इस बारे में ज्यादा नहीं जानते। जो इस मामले को हैंडल कर रहे हैं आप उनसे आकर मिलिए। इसके बाद हम उनसे लोवर परेल में मिले। सैम ने कहा कि उस वक्त वहां पर गोसावी, मैं, चिकी पांडे और पूजा ददलानी के पति भी थे।
सैम ने बताया कि इन सब के बाद मुझे सुनील पाटिल के ज़रिए पता चला कि वो लोग( गोसावी) टोकन अमाउंट ले रहे हैं। सैम का कहना है कि इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि आर्यन की मदद करने के लिए 50 लाख रुपये का टोकन अमाउंट मांगा गया था।