लखनऊ जिले के मड़ियाव थाना क्षेत्र में शनिवार को दम्पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह कई लोगों से कर्ज लेना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दंपत्ति ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
मड़ियाव थाना क्षेत्र के सेक्टर क्यू में रहने वाले दम्पति मैथ्यू जोसेफ और पत्नी लूसी जोसेफ ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
यह भी पढ़ें: लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी को बदले रूट से चलेंगी
कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस दम्पति की आत्महत्या की वजह कई लोगों से अधिक कर्ज लेने की बात कही जा रही है। कर्ज न चुका पाने पर डिप्रेशन के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस घटना को लेकर मृतक के परिवार और आस पड़ोसियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine