लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी को बदले रूट से चलेंगी

लखनऊ, 30 जनवरी। रेलवे प्रशासन उतरेटिया-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कर रहा है। इसलिए लखनऊ होकर चलने वाली उपासना और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी को बदले रूट से चलेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, उतरेटिया-सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य चल रहा है।  इसलिए बेगमपुरा एक्सप्रेस (02238) 31 जनवरी को अपने नियमित निर्धारित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर की जगह लखनऊ-प्रतापगढ़ के रास्ते वाराणसी जाएगी। वहीं, देहरादून से हावड़ा के बीच  लखनऊ होकर चलने वाली उपासना एक्सप्रेस स्पेशल  ट्रेन (02328) 31 जनवरी को लखनऊ-प्रतापगढ़ के रास्ते वाराणसी होकर चलाई  जाएगी।

यह भी पढ़ें: जामुन के बीज, छाल व पत्तियों में भी होते हैं तमाम रोगों को दूर करने की क्षमता

इसके अलावा कोटा-पटना एक्सप्रेस  (03240) तथा हावड़ा-अमृतसर पार्सल स्पेशल ट्रेन (00463) जफराबाद-फैजाबाद के रास्ते लखनऊ होकर चलाई जाएंगी। वहीं, पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से शहीद एक्सप्रेस और पंजाब मेल सहित कई स्पेशल ट्रेनों को आज परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। अमृतसर से 31 जनवरी को चलने वाली अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (05212) किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।