हरिद्वार। अन्य त्योहारों की तरह इस बार भी हरिद्वार में गणेश उत्सव का कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होना लगभग तय है। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार लोग गणेश उत्सव मनाने को लेकर असमंजस में हैं। जनता और मूर्तिकार ये नहीं जानते कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान क्या होगा और हालात कैसे होंगे। इसको देखते हुए मूर्तिकार सिर्फ दो से तीन फुट तक की मूर्तियां ही बना रहे हैं।

हरिद्वार के मूर्तिकार देव परीडा का कहना है कि सामान्य दिनों में हम काफी मूर्तियां बनाते थे। इस साल अभी तक कोई ऑर्डर ही नहीं आया है, जिसके बाद हमने थोड़ी मात्रा में मूर्तियां बनाने का काम किया है। अगर कोरोना संकट के बीच गणेश उत्सव मनाया जाता है तो लोगों को बप्पा की छोटी मूर्तियों के साथ ही गणपति का ये उत्सव मनाना होगा।
मूर्तिकार कालीचरण का कहना है कि कोरोना काल से पहले मई तक 85 फीसदी मूर्तियों के ऑर्डर आ जाते थे। इस बार बाजार में सन्नाटा है। 10 सितंबर को गणपति उत्सव का पहला दिन है, जिसमें एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। कोरोना की वजह से अभी तक कोई ऑर्डर नहीं आया, जिसकी वजह से हम दो से तीन फुट तक की मूर्तियों का निर्माण सीमित मात्रा में कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine