कोरोना वायरस का कहर हर जगह लगातार देखने को मिल रहा है, कोई भी इसकी चपेट में आने से अछूता न रहा है। इस कोरोना महामारी ने कई नामी स्टार्स और उनके आसपास रहने वाले लोगों को अपने लपेटे में ले लिया है। इनमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, कनिका कपूर, पिंकी रोशन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

अब खबरें आ रही हैं कि यह महामारी बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान के घर में भी घुस चुकी है। हालांकि सलमान खान खुद कोरोना पॉजिटिव नहीं है, लेकिन उनके पर्सनल ड्राईवर अशोक और घर में काम करने वाले 2 स्टाफ मेम्बर्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले की गंभीरता देखते हुए और सुरक्षा की दृष्टि से सलमान खान ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। वहीं घर में काम करने वाले कोविड पॉजिटिव लोगों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सलमान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सलमान अपने स्टाफ को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवा रहे हैं। सलमान और उनका पूरा परिवार सलीम खान और सलमा खान की मैरेज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का इंतजार कर रहे थे। अब अचानक से इस बीमारी ने घर मे दस्तक दी और इस कारण ये प्रोग्राम कैंसिल हो गया।
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही की इस वीडियो को देख कर नहीं रुकेगी हंसी, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
सलमान खान इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे है, ऐसे में उनके आइसोलेट होने का प्रभाव उनके काम पर भी पड़ सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अभी बिग बॉस 14 में व्यस्त हैं। वहीं वे आने वाली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी भी होंगी। साथ ही सलमान खान महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म हिट मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine