पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा दिए गए विवादित बयानों ने सियासी गलियारों में काफी हलचल मचा रखी है। अभी बीते दिन जहां कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सिद्धू के इन सलाहकारों को आड़े हाथों लिया था। वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सिद्धू के इन सलाहकारों के बयानों को लेकर कांग्रेस हाई कमान पर सवालिया वार किया है।
नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस के शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व से स्पष्ट रूप से यह बताने का आग्रह करूंगा कि क्या वे पंजाब में कांग्रेस नेताओं द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान पर की गई टिप्पणियों का समर्थन करते हैं? मामले पर चुप्पी को ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के निहित समर्थन के रूप में देखा जाएगा।
अपने एक और ट्वीट में नड्डा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं की हालिया टिप्पणियां, जिन्हें राज्य के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ दिल्ली में हाईकमान का संरक्षण प्राप्त है, निंदनीय हैं। वे बार-बार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं जिसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
आपको बता दें कि सिद्धू ने सलाहकार मालविंदर सिंह मल्ली और प्यारे लाल गर्ग ने बीते दिनों जहां विवादित बयानबाजी की थी। प्यारे लाल गर्ग ने बीते दिनों अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल खड़े किये थे। वहीं मालविंदर सिंह मल्ली ने अपने एक बयान ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर को अलग देश बताते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर जबरन कब्ज़ा कर रखा है।
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद
बीते दिन सिद्धू के सलाहकारों के बयानों पर कांग्रेस प्रवक्ता और पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तीखी आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से आग्रह करता हूं कि इसको लेकर गंभीरता से आत्ममंथन करें कि जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक रुझान है। क्या उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का हिस्सा होना चाहिए? यह उन सभी लोगों का मजाक है जिन्होंने भारत के लिए अपना खून बहाया है।