उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस बे अवैध खनन और शराब तस्करी का मुद्दा उठाते हुए सूबे की सत्तारूढ़ तीरथ सरकार को घेरने की कोशिश की है। दरअसल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर देहरादून में शराब तथा अवैध खनन के बढ़ते मामलो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने ज्ञापन में कहा है कि पटेलनगर, मेहूवाला, राजीव नगर, डालनवाला, बिन्दाल बस्ती, पूरण बस्ती भाग दो, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में लम्बे समय से नशीले पदार्थों एवं शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। लांघा रोड, धर्मावाला, सेलाकुई सहित पछुवादून क्षेत्र में अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग हो रही है।
शर्मा ने कहा कि इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है। शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जाती। हाल यह है कि यातायात व्यवस्था में तैनात सीपीयू के जवानों का कार्य वाहनों के चालान काटने तक सीमित रह गया है।
यह भी पढ़ें: रिटायर होने से ठीक पहले सीएम योगी से मिलने पहुंचे डीजीपी, फिर किया बड़ा ऐलान
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद देविका रानी, प्रवीन त्यागी राजीव पुंज, राजेन्द्र धवन,अनिल बसनेत, अरूण शर्मा, प्रदीप डोभाल डीबी क्षेत्री, अशोक कुमार, हेमराज, आदि उपस्थित रहे।