अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से सवाल पूछा है कि भारत अपने नागरिकों व राजनयिकों को वापस लाने के लिए क्या कदम उठा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में जो स्थिति पैदा हुई है, उस पर भारत को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को चुप्पी तोड़नी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि वो अपने नागरिकों को सुरक्षित वतन वापस लाने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार से कांग्रेस एक परिपक्व रणनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है। राष्ट्र हित में कांग्रेस सरकार के साथ है।
यह भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान पर किया कब्जा तो चीन ने चली नई चाल, दिया बड़ा बयान
सुरजेवाला ने कहा कि भारत के सामरिक हित अफगानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं। वहां के हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में भारत के नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए क्या कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine