इस्राइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दिया है। हमास के हमले का ताबड़तोड़ जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। जंग जारी है और दोनों तरफ से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार दागी जा रही हैं। इस्राइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में जुटा हुआ है। हालांकि, इस बीच इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने लोगों के साथ जॉम्बी जैसा बर्ताव किया है।
आपको बता दें, इस्राइल के लगभग 1200 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं कई लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर भी सामने आ रही है। इस्राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना कर कैद कर लिया है और उन्हें मौत की सजा दी जा रही है।
IDF के अधिकारी जोनाथन कॉनरिकस ने बताया, ‘बच्चों को जान से मारने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन हमारे लिए इस पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल था। हम यह यकीन नहीं कर पा रहे थे कि हमास इतनी दरिंदगी पर उतर आएगा। उन्होंने दावा किया कि हमास जॉम्बी फिल्म की तरह गाजा पट्टी में इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर मौत की नींद सुला रहा है।
बता दें, यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस्राइल ने शनिवार को आतंकवादियों के अचानक हुए हमले के जवाब में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर दी थी। इस्राइल ने दावा किया कि गाजा पट्टी में हमास के तमाम ठिकाने हैं। सुरंगों और बंकरों से यह नेटवर्क चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इन ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस्राइल लेबनान के हमलों से भी लड़ रहा है। ऐसे में IDF लेबनान को नियंत्रित करने की भी कोशिश कर रहा है।
आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए करीब 6 दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर लगातार हमले हो रहे हैं। इनमें करीब 2400 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना की गोलीबारी में 1200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे।