आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद (Chandrashekar Azad) गोरखपुर सदर (Gorakhpur Sadar) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले खबरें आ रही थी कि समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही है. लेकिन गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि वो दो दिन और इंतजार करेंगे. इसके बाद वो कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसी क्रम में आज आजाद समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को अपना गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

चंद्रशेखर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच बात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब साफ है कि आजाद समाज पार्टी किसी गठबंधन को लेकर नहीं सोच रही है और अकेले की चुनाव में जाने का फैसला कर लिया है. अब देखना ये होगा की आजाद पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है.
चंद्रशेखर के सामने बड़ी चुनौती
चंद्रशेखर आजाद ने अब सीएम योगी के सामने ताल ठोकने का फैसला लिया है. अब गोरखपुर सदर सीट से मुकाबला देखने लायक होगा. ये चंद्रशेखर के सामने एक बड़ी चुनौती है. वहीं समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात टूटने के बाद चंद्रशेखर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. यूपी चुनाव के लिए चंद्रशेखर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से दो बार मिले थे. दोनों के बीच गठबंधन पर बात हुई थी. लेकिन बाद में बात नहीं बनी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि अखिलेश को दलित वोट चाहिए लेकिन दलित नेता नहीं चाहिए. वहीं अखिलेश ने कहा था कि गठबंधन में भीम आर्मी को दो सीटें दी जा रही थीं, इसपर चंद्रेशेखर राजी भी हो गए थे, लेकिन फिर उनके (चंद्रशेखर) पास किसी किसी का फोन आया, जिसके बाद वह पलट गए. अखिलेश ने इसे साजिश बताया था.
कहीं भारी न पड़ जाए सपा-RLD को यह दांव, पश्चिमी यूपी में क्यों ठगा महसूस कर रहे हैं जाट?
राजभर ने कही थी सहयोगी की बात
अखिलेश बनाम चंद्रशेखर के बीच अखिलेश के सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि वह चंद्रशेखर को कहीं नहीं जाने देंगे और सीट बंटवारे पर अखिलेश से बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो वह चंद्रशेखर को अपने कोटे से सीट देंगे. बता दें कि यूपी चुनाव के लिए सपा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया हुआ है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine