गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को गुजरात के कलोल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) में इस बात को लेकर होड़ चल रही है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है।

जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा: पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है। कांग्रेस में मोदी को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपटीशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है। उन्होंने कहा कि ‘लोग जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा। उन्होंने कहा, “जो अयोध्या में राम या भव्य राम मंदिर के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते हैं और राम सेतु का विरोध करते हैं वह लोग मोदी को गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए। कांग्रेस नहीं जानती यह रामभक्तों का गुजरात है।”
कलोल में पीएम मोदी ने कहा, “मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है और जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं उनकी वजह से मैं इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपके लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है। परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा और खिलता जाएगा।”
गांधी परिवार को खुश करने के लिए गाली देते हैं: गुजरात की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मैं सेवादार हूं, मेरी कोई औकात नहीं है। गांधी परिवार को खुश करने के लिए मुझे गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए।
प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है। 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश के रूप में उभरे हैं।”
यह भी पढ़ें: AIIMS के बाद अब जल शक्ति मंत्रालय पर ‘साइबर हमला’, ट्विटर हैंडल हुआ हैक
वहीं, दूसरी ओर अहमदाबाद में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “कांग्रेस ने जब-जब पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तब-तब गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए इसका जवाब दिया है। इस बार भी प्रदेश की जनता जवाब देगी।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine