आज से नवरात्रि का शुभारम्भ है और हिंदू समाज देवी मां की पूजा-अराधना में लग गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर जिले में स्थित देवी मां के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही सीएम योगी ने दयाल ग्रुप के सहयोग से नवनिर्मित आदर्श गोशाला का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन भी किया। यहां उन्होंने गौशाला में जाकर गोसेवा भी की।
नवरात्रि के पहले दिन योगी आदित्यनाथ सुबह देवीपाटन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले देवीपाटन मंदिर में गर्भगृह में देवी मां की आराधना की और फिर उन्होने गौशाला का उद्घाटन किया। देवी मां की पूजा के बाद सुबह करीब 10:45 बजे मुख्यमंत्री रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। यहां अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त वाईएस रंगाराव, डीआइजी राकेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने उनकी अगवानी की।
केवल इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के सीएम ने महिला कल्याण विभाग, आंगनबाड़ी व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन समिति के पंडालों का जायजा भी लिया। उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए बनाए गए मिशन शक्ति का शुभारम्भ भी किया। इसके साथ ही उन्होंने इसका लोगो भी जारी किया।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिये क्या है ख़ास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित समारोह में कहा कि मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर में शोहदों व मनचलों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ की जाएगी। इसके साथ ही सभ्य समाज के दुश्मनों की तस्वीर चौराहों पर लगेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं विघटनकारियों को कठोर सजा का संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें: दुकान में घुसकर बीजेपी नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम योगी ने वादा किया कि बेटी के दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। प्रदेश के सभी थानों में एक विशेष कमरे में महिला हेल्पडेस्क बनाया जाएगा। यहां महिला अधिकारी व सिपाही की तैनाती होगी।