यूपी में बीते शुक्रवार को कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके बाद से पुलिस और प्रशाशन हाई अलर्ट पर है। पुलिस साजिश कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है। वही अलग- अलग जिलों में हुई हिंसा को लेकर कर्रवाई करते हुए पुलिस ने 319 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस हिंसा को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि साजिशकर्ताओं की पहतान करना जरुरी है क्योकि ऐसा धटना आगे चलकर भी हो सकता है। ऐसे में इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्वाई की जाए।
बता दे कि ऐसे में इस सााजिशकर्ताओं ने अपने घिनौने काम को अंजाम देने के लिए युवाओं का इस्तेमाल किया । वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हुई हिंसा का संज्ञान लेते हुए पुलिस और प्रशासन अधिखारयों को निर्देश देते हुए कहा कि इन उपद्रवियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा असमाजिकता फैलाने की कोशिश ना करें।
सीएम ने कहा कि माहौल बिगाड़ने के बारे में कोई सोच भी न सके। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति के साथ पेश आएं और एक भी निर्दोष को छेड़ें नहीं और किसी दोषी को छोड़े नहीं।
लाठियां तो दंगाइयों पर चली, लेकिन दर्द अखिलेश यादव को हुआ
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कानपुर में हुइ घटना को लेकर सीएम ने कहा कि इससे पहले 3 जून को कानपुर में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी और तब भी सतर्कता के निर्देश दिए गए थे, जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शांति बनी हुई है। सीएम ने कहा कि यह शांति व्यवस्था चिर स्थायी रहे, इसके लिए सतर्क सावधान रहना होग। यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रविवार की शाम बताया कि राज्य के आठ जिलों से 319 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि हिंसा के संबंध में यूपी के नौ जिलों में 13 FIR दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि VIDEO और फोटो के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वही सीएम द्वारा दिए गए निर्देश का शख्ती से पालन किया जाएगा।