सीएम योगी के पास है एक लाख की रिवॉल्वर, खुद बताया- ‘और कौन-कौन से असलहे हैं’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर शहर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के समय सीएम योगी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। गोरखपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन करते हुए अपने शपथ पत्र में योगी आदित्यनाथ ने उनके पास मौजदू असलहों का भी खुलासा किया।

सीएम योगी के पास हैं कौन कौन से असलहे? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास कुल 1,54,94,054 रुपए की संपत्ति है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के मुताबिक, सीएम योगी के पास एक रिवॉल्वर है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है और 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल भी है। उन्होंने बताया कि उनके पास सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है।

कान में कितने वजन का कुंडल पहनते हैं सीएम योगी सीएम योगी ने बताया कि वो कान में जो सोने का कुंडल पहनते हैं, वो 20 ग्राम वजन का है और उसकी कीमत करीब 49 हजार रुपए है। इसके अलावा उनके पास 20 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन वाली एक रुद्राक्ष की माला भी है। अपने शपथ पत्र में योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन्हें किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।

सीएम योगी के पास नहीं है कोई गाड़ी सीएम योगी ने बताया कि उनके पास कोई कृषि या गैर-कृषि भूमि नहीं है। शपथ पत्र के मुताबिक, साल 2020-21 में योगी आदित्यनाथ की कमाई 13,20,653 रुपए रही। इससे पहले साल 2019-20 में 15,68,799 रुपए, साल 2018-19 में 18,27,639 और साल 2017-18 में उनकी कमाई 14,38,670 रही। इसके अलावा उनके नाम पर कोई भी वाहन नहीं।

‘6 फरवरी को जारी करेंगे घोषणा पत्र’ नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ एक वर्चुअल जन चौपाल के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। जन चौपाल में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और आने वाली 6 फरवरी को पार्टी का घोषणा-पत्र, जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है, जारी किया जाएगा।

AIMIM चीफ ओवैसी पर फायरिंग करने के आरोपी का कबूलनामा, कहा- जान से मार देने का था मकसद

सीएम योगी की सीट पर कब होगा मतदान सीएम योगी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 212 वादे किए थे और पिछले पांच साल के दौरान महिलाओं, किसानों के सशक्तिकरण और गरीबों के लिए रोजगार पैदा करने की दिशा में सरकार ने काम किए हैं। आपको बता दें कि यूपी में कुल सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और सीएम योगी जिस गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां छठें चरण के तहत 3 मार्च को मतदान होगा। इसके बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और तय हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किस दल की बनने जा रही हैं।