सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, प्रदेश में धर्मांतरण का षड्यंत्र चल रहा है। कुछ ऐसे लोग जो सख्ती से हमारी बेटियों से शादी कर लेते हैं और बाद में धर्मांतरण करने की भी कोशिश करते हैं। वो एक बात सुन लें, साफ-साफ कह रहा हूं कपट और छल से धर्मांतरण मध्यप्रदेश की धरती पर किसी कीमत पर नहीं होने दूंगा। यह बात सीएम शिवराज ने इटारसी के सहेली ग्राम में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में कही।

कुछ ऐसे लोग जो सख्ती से हमारी बेटी से शादी कर लेते हैं और बाद में धर्मांतरण करने की भी कोशिश करते हैं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले छल कर आदिवासी बेटी से शादी कर लो, उनके नाम पर जमीन खरीद लो और फिर वह जमीन उनके बेटा-बेटी के नाम आ जाए, ये कपट है। उन्होंने कहा कि ऐसे छल से आदिवासी समाज को भी सावधान रहने की जरूरत है। मध्यप्रदेश की धरती पर ये नहीं होगा।
सीएम ने कहा, कोई भी छल-कपट से आदिवासी की जमीन किसी कीमत पर नहीं ले सकता। अब पेसा में हमने प्रावधान कर दिया है। अगर किसी ने गलत तरीके से किसी आदिवासी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो ग्राम सभा को यह अधिकार है कि वो हस्तक्षेप कर जमीन वापस दिलाये। मामा तुम्हारे साथ खड़ा होगा। हम जमीन जाने नहीं देंगे। अगर ऐसे किसी ने लिया तो सीधे मामा का बुलडोजर चलेगा। किसी को छोडूंगा नहीं।
यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, अभी रहना होगा सलाखों के ही पीछे
अब गली-गली नहीं बिकेगी शराब- सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने ग्रामीणों को ग्रामसभा के अधिकार से अवगत कराते हुए कहा कि अब शराब गली-गली नहीं बिकेगी। वहीं छोटी समस्या के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं है। ग्रामसभा में मामले निपटा लिए जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine