हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गृह शहर कुरुक्षेत्र में स्थित इमिग्रेशन सेंटर बुधवार को उस वक्त कांप उठा, जब एक युवक ने सेंटर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने यहां नौ राउंड फायरिंग की, हालांकि, किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गई।
इमिग्रेशन सेंटर के निदेशक जितेंद्र सिंह ने बताया कि कई राउंड फायरिंग के बावजूद जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का शहर है। अगर यहां ऐसी हालत है तो दूसरे शहरों में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
सीसीटीवी फुटेज में एक युवक इमिग्रेशन सेंटर के बाहर सिगरेट पीता हुआ दिखाई दिया। अचानक उसने बंदूक निकाली और नौ राउंड फायर किए, जिससे सेंटर के बाहर लगे शीशे टूट गए।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में इंडिया ब्लॉक की पहली पसंद बने केजरीवाल, भाजपा के खिलाफ सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
पुलिस ने मामले पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है क्योंकि जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि हमने घटना स्थल से गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, हम इमिग्रेशन ऑपरेटर से पूछताछ कर रहे हैं और शूटर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।