लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने में उनकी भूमिका को याद किया। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी, आज उनकी पावन जयंती 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर लखनऊ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
'नेताजी' को कोटि-कोटि नमन! pic.twitter.com/dlYmd1qyvz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस महाघोष ने भारत के स्वतंत्रता समर को एक नयी ऊर्जा तथा नयी दिशा दी थी। उन्होंने कहा, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद। बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine