मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम में पूजा-अर्जना कर राज्य की खुशहाली कामना की। इस दौरान धाम में चले रहे कार्यों का जायजा लेते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए।

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब वीआईपी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पहुंचे। जहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
वीआईपी हेलीपैड से पैदल चलकर मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया और बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को केदारनाथ आ सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine