मुख्यमंत्री ने फिल्म फेस्टिवल का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को तीन दिवसीय छठे देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा के साथ यहां के प्रतिभाओं को प्रदर्शन को मिलेगा। सरकार राज्य के कालाकारों के साथ है।

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17, 18 और 19 सितम्बर तक देहरादून में चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की है। फेस्टिवल में दर्शकों को शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक एल्बम, फीचर फिल्म देखने को मिलेगी। लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए इस बार तीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें देखने के लिए दून के लोग उत्साहित भी हैं।

आखिरी दिन टीवी इंडस्ट्री व फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के बाल कलाकारों का भी सम्मान किया जाएगा। यज्ञ भसीन और कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी राधा भारद्वाज को सम्मानित किया जाएगा।

फिल्म फेस्टिवल में बिंदू दारा सिंह, आदित्य सील, अखिलेंद्र मिश्रा, आरुषि निशंक, गजेंद्र सिंह चौहान, के.सी बोकाड़िया, मनजोत सिंह, मीता वशिष्ट, परमजोत सिंह, विक्टर बैनर्जी, विनय पाठक, कावेरी बजमी आदि कलाकार व निर्माता-निदेशक मौजूद रहेंगे।