मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने बुधवार प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जनसमस्यायें सुनी। गौलापार क्षेत्रवासी राजेन्द्र सिह चुफाल के नेतृत्व में सर्किट हाउस पहुंचे लोगों ने कहा कि आपदा से गौलापुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्हें 10 से 15 कि.मी. हल्द्वानी पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षतिग्रस्त गौलापुल मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त अर्पोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने गौलापुल व काठगोदाम पुल के 1 किमी ऊपर साइड व नीचे साइड खनन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। प्रधान संगठनों ने भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन’ लिखी पर्ची से पुलिस के उड़े होश, हिरासत में दुकानदार
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डा. धनसिह रावत, महापौर डा. जोगेन्द्रपाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश हर्बोला, मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश आर्य, डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine