लखनऊ। पुराने लखनऊ में चेहल्लुम के मद्देनजर और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा जायजा लेने के लिये उतरे। आठ अक्टूबर को चेहल्लुम है।

चौक से लेकर पुराने लखनऊ के ज्यादातर इलाकों का जॉइंट कमिश्नर के साथ डीसीपी ने पैदल मार्च किया।
ज्वाइंट कमिश्नर ने पैदल मार्च के दौरान लोगों को कोरोनावायरस की गाइडलाइंस के मुताबिक लोगों को मास्क लगाए रखने की भी सख्त हिदायत दी।

चेहल्लुम इस बाद आठ अक्टूबर को है। मुस्लिम समुदाय में इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। यह मोहर्रम के चालीसवें दिन मनाए जाते हैं और चांद की दस तारीख को मनाएं जाते हैं। दस तारीख को ही यजीद ने हजरत इमाम हुसैन को शहीद किया था। इमाम हुसैन का चालीसवां भी चांद की दस तारीख होती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine