दिल्ली पुलिस के मालवीय नगर थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की एक महिला एसआई और पुरुष एएसआई को रेप केस के आरोपी से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर एक महिला कांस्टेबल से रेप के आरोपी एक अन्य एसआई से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप है।

बहरहाल, सीबीआई अधिकारी शनिवार रात अचानक दिल्ली के मालवीय नगर थाने में आ धमके और वहां तैनात एक महिला एसआई के साथ एक पुरुष एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल से रेप के आरोपी एक अन्य एसआई से कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने जिस महिला एसआई को गिरफ्तार किया है, वह दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ हुए रेप के मामले की जांच कर रही थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine