ऋषिकेश, 09 अगस्त लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में चीला पावर हाउस के पास तेज गति से जा रही कार (यूके 08 एसी- 9811) अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए। कार ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सचिन सैनी (35) पुत्र राजकुमार निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। आशीष उपाध्याय पुत्र मदन निवासी नवोदय नगर शिवरत्न सिटी हरिद्वार गंभीर रूप से घायल है। राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नारसन कलां थाना मंगलौर हरिद्वार को हल्की चोट आई है। दोनों को जीडी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					