बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज 8 जुलाई यानी की शनिवार को चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के राज्य व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। आपको बता दे, इस बैठक में इन अलग अलग राज्यों के राजनीतिक चीज़ों से संबंधित तमाम घटनाक्रमों पर महत्वपूर्ण चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी कोशिशों से लगकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है।
आगे मायावती ने बताया, कि हरियाणा में बीजेपी गठबंधन सरकार में आपसी मतभेद के कारण वहां की जनता में राजनीतिक अस्थिरता व चुनावी वादाखिलाफी की ज्यादा चर्चा है। ऐसे में यह संभव हो सकता है कि वहां पर विधानसभा चुनाव समय से पहले या फिर लोकसभा चुनाव के साथ ही करा दिए जाएं। आगे मायावती ने बताया, कि बीजेपी की सरकारें लगता है कि लोगों की बहुत सी दिक्कतों को दूर नहीं कर पायी है इसीलिए वे हताश हैं और अब वो जातिवादी, विभाजनकारी ओर सांप्रदायिक नीतियों को गति प्रदान कर रही हैं। और कारण है कि समान नागरिक संहिता को देश की जनता पर जबरदस्ती थोपने की तैयारी चल रही है।
आगे मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार यूसीसी जैसे गैर जरूरी काम पर सरकार की तमाम अलग अलग प्राप्त हुई शक्ति और संसाधन खर्च करने के बजाय महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ ही गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा से सम्बंधित और इसके साथ साथ स्वास्थ्य से जुड़े तमाम विभिन्न मुद्दों पर भी काम करे तब जाकर यह सही मायने में ये देश के हित में होगा।
यह भी पढ़े : शाहजहांपुर के मिर्जापुर में एक प्रेमिका ने प्रेमी को दिया धक्का, मामला गंभीर