नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए साल की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात के साथ की है। 1 जनवरी 2026 से BSNL ने पूरे देश में Voice over Wi-Fi यानी VoWiFi सर्विस शुरू कर दी है। इस सुविधा के जरिए अब यूजर्स Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉल और मैसेज भेज व प्राप्त कर सकेंगे। यह सर्विस खासतौर पर उन इलाकों के लिए राहत लेकर आई है, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर रहता है या बिल्कुल नहीं मिलता।
कमजोर नेटवर्क में भी बिना रुकावट होगी कॉलिंग
BSNL की VoWiFi सेवा को घरों, ऑफिस, बेसमेंट, ऊंची इमारतों और दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी देने के मकसद से लॉन्च किया गया है। जहां मोबाइल सिग्नल बार-बार टूटते हैं, वहां Wi-Fi के जरिए साफ और स्थिर कॉलिंग संभव होगी। इससे कॉल ड्रॉप और आवाज कटने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
फोन के डायलर से ही मिलेगी कॉल करने की सुविधा
संचार मंत्रालय के मुताबिक, VoWiFi सर्विस देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। यह तकनीक Internet Protocol Multimedia Subsystem (IMS) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क के बीच अपने आप स्विच करने में सक्षम है। खास बात यह है कि यूजर्स अपने मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन के डायलर ऐप से ही कॉल कर सकेंगे, इसके लिए किसी अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
ग्रामीण इलाकों के लिए साबित होगी बड़ी राहत
मंत्रालय ने साफ किया है कि VoWiFi सुविधा ग्रामीण और कम नेटवर्क वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जहां मोबाइल टावरों की कमी है, वहां अगर Wi-Fi कनेक्शन मौजूद है तो कॉलिंग आसानी से की जा सकेगी। इससे नेटवर्क पर दबाव भी कम होगा, क्योंकि वॉयस कॉल Wi-Fi पर शिफ्ट हो जाएंगी। राहत की बात यह है कि इस सेवा के लिए BSNL किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है।
फोन में ऐसे ऑन करें Wi-Fi Calling फीचर
BSNL लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है और VoWiFi उसी रणनीति का हिस्सा है। ज्यादातर नए स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling का फीचर पहले से मौजूद होता है। इसे चालू करने के लिए फोन की Settings में जाकर ‘Wi-Fi Calling’ या ‘VoWiFi’ ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद Wi-Fi से कनेक्ट होते ही कॉलिंग शुरू की जा सकेगी।
5G की तैयारी के बीच BSNL का अहम कदम
जब देश में 5G को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज है, ऐसे समय में BSNL का VoWiFi लॉन्च करना एक अहम कदम माना जा रहा है। 4G नेटवर्क विस्तार के बाद 5G की तैयारी कर रही BSNL के लिए यह पहल ग्राहकों को बेहतर, भरोसेमंद और आधुनिक कनेक्टिविटी देने में मददगार साबित होगी, खासकर उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क अब तक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine