सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के पठानकोट जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 3 पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को रात 10:15 बजे के करीब भारतीय क्षेत्र में तीन लोगों के दाखिल होने की संदिग्ध गतिविधि देखी और गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि पहाड़ीपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों द्वारा गोलियां चलाए जाने के बाद घुसपैठिए वापस भाग गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले भी पंजाब या जम्मू-कश्मीर से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश लगातार की जाती रही है, लेकिन बीएसएफ ने कई बार इसे नाकाम किया।
इसी महीने 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात को पाकिस्तान के लाहौर के खरक गांव निवासी 28 वर्षीय अमजद अली उर्फ माजिद जट्ट को बीएसएफ ने फिरोजपुर जिले के खेमकरन सीमाक्षेत्र से तब पकड़ा था, जब वह और उसका सहयोगी बाड़ के नीचे से 20 किलोग्राम हेरोइन अपने भारतीय संपर्कों को देने वाले थे। जिसे बाद में पिछले सप्ताह नार्कोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने मोदी-शाह को बताया दिल्ली का गुंडा, कर दी पीएम से इस्तीफे की मांग
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) उप महानिदेशक (उत्तर) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि चूंकि यह ‘‘अंतर-सीमा मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित अत्यधिक महत्व’’ का मामला है, इसलिए इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी गई। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट है जो सीमा पार से काम कर रहा है। आपूर्तिकर्ता बाड़ के पार बैठे हैं और मादक पदार्थ भारत में भेज रहे हैं।’’