WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को महिला पहलवानों के कहने पर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है।

जांच में फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है
इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। लेकिन इस्तीफे पर उन्होंने पहली बार अपना बयान दिया है। WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जांच में फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है। इन लोगों की मांग लगातार बदलती है।
इसके आगे BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इन्होने जनवरी में इस्तीफा देने की बात कही थी, मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं।
उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है। आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है। मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? BJP सांसद ने आगे कहा कि 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?
यह भी पढ़ें: सेना की गाड़ी पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा एक्शन, सैकड़ों लोग हिरासत में लिए गए
नाबालिग के लगाए गए आरोपों से संबंधित है FIR
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली FIR एक नाबालिग के लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से पॉक्सो एक्ट समेत IPC की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी FIR शील भंग से संबंधित IPC की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहन जांच के लिए दर्ज की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine