हाल ही में बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। बीएमसी ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि अभिनेता ने अपनी जुहू स्थित 6 मंजिला रिहायशी इमारत को एक होटल में बदल दिया है। इसे लेकर बीएमसी सोनू सूद पर के खिलाफ बेहद सख्त रूख अपना रही है। इन आरोपों के जवाब में अभिनेता ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके जवाब में बीएमसी ने कोर्ट में दायर किये गए अपने अपने हलफनामे में सोनू सूद को आदतन अपराधी बताया है। बीएमसी ने कहा कि सोनू सूद एक आदतन अपराधी हैं जो कि गैर कानूनी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं।
बता दें कि बीएमसी ने कोर्ट में 16 पेज का हलफनामा दाखिल किया है, अपने हलफनामे में बीएमसी ने कहा कि सोनू ने लाइसेंस विभाग की बिना अनुमति के ध्वस्त किए गए हिस्से को फिर से निर्मित करवाया। उनका मकसद इस बिल्डिंग को एक होटल के तौर पर इस्तेमाल करने का है। बीएमसी ने सोनू को पिछले साल अक्टूबर में नोटिस जारी किया था। बीते दिनों ही बीएमसी ने सोनू के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि एक्टर ने बिना परमिशन के अपनी रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद देते हुए डॉगी का वीडियो वायरल, भक्तों से मिलाया हाथ
वहीं इस विवाद के बीच सोनू सूद ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान अभिनेता ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने कोई भी अवैध निर्माण नहीं किया है। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद किसानों पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘किसान’ है।