पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां बीजेपी जनता के बीच पैठ बनाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। वहीँ बीजेपी की एक युवा नेता ने अपनी पार्टी पर बदनुमा दाग लगा दिया है। दरअसल, बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी शुक्रवार को भारी मात्रा में नशीले पदार्श के साथ पकड़ी गई हैं। पुलिस ने उनको 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
कोकीन के साथ गिरफ्तार हुई पामेला गोस्वामी
मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी युवा मोर्चा के पर्यवेक्षक और हुगली जिले के महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से कई लाख रुपये के कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य बीजेपी नेता प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कोलकाता के न्यू अलीनगर में शुक्रवार को पुलिस ने बीजेपी नेता की कार को रोका, कार की तलाशी के दौरान पुलिस को बैग में 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके पास बरामद हुई कोकीन की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए मुसीबत बने अमित शाह के वादे, ममता के मंत्री ने याद दिलाए पुराने दिन
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता के साथ एक केंद्रीय सुरक्षा बल का जवान भी था, जो उनकी सुरक्षा में तैनात था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।