प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक बरते जाने से भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। नवयुग मार्केट शहीद पथ से घंटाघर तक निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की l

भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब जाकर वहां की जनता के लिए परियोजनाओं का ऐलान करने वाले थे, लेकिन ऐसा उनको नहीं करने दिया गया। उनको कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने नहीं दिया गया। पंजाब सरकार की सोची-समझी रणनीति के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा नहीं दी गई। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को इस्तीफा देना चाहिए ।
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का वीडियो वायरल, थूक लगाकर काटे महिला के बाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जबावदेही राज्य सरकार की होती है l राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ सही नहीं है। भाजयुमो अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने कहा कि पंजाब के भटिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र सुरक्षा में चूक वहां के कांग्रेस सरकार की विफलता को दर्शाती है। मशाल जलूस में प्रमुख रूप से पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी, दिवाकर सिंघल, नवनीत गुप्ता, दयानंद बंसल, संजीव गुप्ता संटू आदि शामिल थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine