चुनावी तैयारी: भाजपा ने विधानसभा के दावेदारों को बना दिया प्रभारी

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रभारियों की तैनाती कर दी है। नैनीताल जनपद में नैनीताल विधानसभा से दावेदार एवं अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश आर्य को लालकुआं, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीमताल से दावेदार मनोज साह को नैनीताल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत को कालाढुंगी, लालकुआं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं दावेदार पवन चौहान को हल्द्वानी, समीर आर्य को भीमताल व डॉ. गिरीश तिवारी को रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

इस तरह सूची में बड़ी संख्या में ऐसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जो खुद अपनी विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि पार्टी नेताओं को अपनी विधानसभा से इतर अन्य विधानसभा का प्रभार दिया गया है, परंतु प्रश्न यह है कि यदि वह प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो खुद कैसे चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि यदि वह प्रभार लेते हैं तो वह टिकट मिलने पर अपना चुनाव लड़ने के साथ कैसे अपना प्रभार संभाल पाएंगे। अलबत्ता, दूसरा पक्ष यह भी हो सकता है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने दावेदारों को दूसरी विधानसभा का प्रभार देकर उनकी क्षमता मापने का कार्य करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि नियुक्त दावेदार प्रभारी अपनी नियुक्ति को किस तरह से लेते हैं।