भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद खुश दिख रहे सुप्रियो ने कहा कि अब दिल खोल कर काम करूंगा।

बीजेपी सांसद ने कहा- दीदी जो कहेंगी, वही करूंगा
सोमवार को बीजेपी सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सचिवालय के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद बाहर निकल कर उन्होंने पत्रकरों से कहा कि दीदी से मिलकर अच्छा लग रहा है। अब दिल खोलकर काम कर सकूंगा। दीदी जो कहेंगी वही करूंगा।
तृणमूल कांग्रेस में उनकी भूमिका के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि यह दीदी तय करेंगी। उन्होंने फिर दोहराया कि अभिषेक बनर्जी ममता दीदी जो भी तय करेंगी, वही करूंगा। इससे पहले भी दीदी से मेरी बात हुई थी। आज भी कई मामलों में बात हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी से यहां आया हूं लेकिन दीदी और अभिषेक बनर्जी ने मुझे अपना बना लिया है। बाबुल ने बताया कि ममता बनर्जी ने उन्हें दिल खोलकर काम करने और दिल खोलकर गीत गाने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम पद संभालते ही एक्शन में आए चरणजीत सिंह चन्नी, कृषि कानूनों को लेकर केंद्र से की बड़ी मांग
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक बार ममता बनर्जी बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को अपने साथ तब गाड़ी में बैठा कर ले गई थीं। तब वह बीजेपी में थे और दीदी ने उन्हें झालमुड़ी खिलाया था। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अब यूरिया मिलाकर मूढ़ी बेचा जा रहा है। इसलिए दीदी भी नहीं खातीं और मुझे भी मना किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine