अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने ने लिए बीजेपी ने मजबूत प्लान बनाया है। दरअसल, बंगाल चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने राज्य को पांच जोन में विभाजित किया है और पांच बड़े नेताओं को इन जोन का इंचार्ज बनाया है। इन जोन की मदद से पार्टी राज्य में अपनी स्थिति की समीक्षा करेगी और जरुरत पड़ने पर बड़े कदम उठाएगी।
बंगाल चुनाव में बीजेपी ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा बनाए गए इन जोन के अंतर्गत हावड़ा हुगली मिदनापुर जोन की जिम्मेदारी सुनील देवधर को सौंपी गई है, जबकि नाबादीप की भागदौड़ विनोद तावडे के हिस्से में आई है। इसके अलावा नार्थ बंगाल का जिम्मा हरीश द्विवेदी और बर्दमान को विनोद सोनकर संभालेंगे। इसके अलावा कोलकाता जोन की देखरेख दुष्यंत गौतम की जिम्मेदारी बनाई गई है। ये पांचों नेता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है कि इन सभी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे नवंबर के आखिरी तक चुनाव की तैयारियों की खाका खींचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष पेश करें। पांचों नेताओं द्वारा बनाई जाने वाली इस रिपोर्ट के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर सकते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बंगाल चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय को सूबे का प्रभारी बनाए रखा है। जबकि आईटी सेल के अमित मालवीय को बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, ब्रिक्स देशों को दी ये सलाह
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटें हैं और इन सीटों पर अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाला है। पिछली विधानसभा चुनाव में 211 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, 44 सीटों पर कांग्रेस, 26 सीटों पर लेफ्ट और मात्र 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।